उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों के बोर्ड पर संचालक या प्रोपराइटर का नाम जरूरी होगा। बोर्ड पर नाम गलत लिखा मिलने पर FIR हो सकती है। यहां पर इस बार का कार्तिक मेला पूर्ण स्वरूप में लगेगा। इसी के चलते दुकानें और झूले के टेंडर ऑनलाइन होंगे।
बुधवार को यह प्रस्ताव महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्व समिति की बैठक में रखा गया। महापौर टटवाल द्वारा निगम के कामों को बेहतर तरीके से रफ्तार देने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को महापौर विश्रामगृह कार्यालय पर राजस्व समिति की बैठक हुई। बैठक में राजस्व बढ़ाने के मुद्दों पर मंथन किया गया।
समिति अध्यक्ष रजत मेहता ने प्रस्ताव रखा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र की सभी होटलों और गेस्ट हाउस पर प्रोपराइटर, संचालकों या मालिक के नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य किया जाए। निगम अपने खातों से इसकी जांच भी करे ताकि गलत नाम लिखने या उल्लंघन होने पर एफआईआर दर्ज कराई जा सके।
बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर बात की गई। निगम द्वारा इस सिलसिले में पहले भी आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन उसका पालन नहीं हो सका। नगर सरकार अब इसको लेकर गंभीर होती दिख रही है।