भोपाल के बाघ विचरण क्षेत्र में नगर वन का लोकार्पण 6 सितम्बर को


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

यह नगर वन बनकर तैयार तो पिछले साल ही हो गया था परन्तु वहां नगर वन की बाउण्ड्री को छलांग लगाकर एक बाघ के अंदर आ जाने से इसका शुभारंभ रोक दिया गया था..!

भोपाल: राजधानी के चंदनपुरा में बाध विचरण क्षेत्र में ग्रीन इण्डिया मिशन के तहत बने नगर वन का लोकार्पण 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा। पचास हैक्टेयर क्षेत्र में फैले इस नगर वन के लिये केंद्र सरकार के ग्रीन इण्डिया मिशन ने दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं। यह नगर वन बनकर तैयार तो पिछले साल ही हो गया था परन्तु वहां नगर वन की बाउण्ड्री को छलांग लगाकर एक बाघ के अंदर आ जाने से इसका शुभारंभ रोक दिया गया था।

वन मुख्यालय में एमपी ग्रीन इण्डिया मिशन के एपीसीसीएफ रहे एसपी शर्मा ने बताया कि अब इस नगर वन को बाघ से सुरक्षित करने के लिये 11 फीट की ऊंची टाईगर प्रूफ फेंसिंग लगा दी गई है। 6 सितम्बर को लोकर्पण के साथ ही शहरवासी इसमें भ्रमण करने आ सकेंगे। प्रदेश में ग्रीन इण्डिया मिशन की स्कीम के तहत कुल 27 नगर वन स्वीकृत हुये हैं तथा 16 नगर वन और बनाने के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गये हैं। 

भोपाल के नगर वन में अनेक तरह के पौधे लगाये गये हैं तथा वाकिंग के लिये पाथ वे बनाया गया है। लोकर्पण के बाद इस नगर वन में भोपाल नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी कंपनी भी अन्य सुविधायें विकसित करने के लिये धनराशि लगा सकेंगे। इसी नगर वन के लोकर्पण के समय सीएम वन महोत्सव कार्यक्रम भी करेंगे जिसके तहत वे पौध रोपण करेंगे एवं सभा को सम्बोधित करेंगे।