भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग ने प्रदेश में पीएम श्री धार्मिक हेली पर्यटन सेवा और एयर एम्बूलेंस सेवा प्रारंभ करने के लिये लेटर आफ अवार्ड जारी कर दिया है। इस लेटर में कहा गया है कि आगामी 15 अप्रैल तक इन दोनों सेवाओं के लिये अनुबंध किया जाये।
उल्लेखनीय है कि हेली सेवा के लिये हरियाणा के गुडग़ांव स्थित एफएससीटी प्रालि कंपनी तथा एयर एम्बूलेंस सेवा हेतु कर्नाटक के मैसूर स्थित आईसीटीटी हेल्थ सोल्युशन प्रालि कंपनी का चयन किया गया है।
इन दोनों कंपनियों को लेटर आफ अवार्ड जारी किया गया है। दोनों कंपनियां अनुबंध करने के बाद यह सेवायें प्रदेश में प्रारंभ कर सकेंगी। हेली सेवा कहां-कहां दी जायेगी यह संबंधित कंपनी अपनें अनुबंध में बतायेगी जबकि एयर एम्बूलेंस के अंतर्गत संबंधित कंपनी एक हेलीकाप्टर एवं एक वायुयान जोकि सभी मेडिकल उपकरणों एवं स्टाफ के साथ सज्जित होगी, उपलब्ध करायेगी।
टेण्डर की तिथि बढ़ाई :
इधर विमानन संचालनालय ने नये स्टेट जेट प्लेन को क्रय करने के जारी टेण्डर में बिड जमा करने की तिथि 3 अप्रैल से बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी है। वहीं, नये स्टेट हेलीकाप्टर के लिये एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट देने की तिथि भी 27 मार्च से बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी है।