मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए हुए चुनाव बाद रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में BJP और कांग्रेस में बराबरी की टक्कर के बाद भाजपा ने बंपर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। कांग्रेस अब मुकाबले से बाहर होती नज़र आ रही है।
इसी बीच चुनाव परिणाम भी आने शुरु हो गए हैं। जीहां विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे भी आने शुरु हो गए हैं। कालापीपल से कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी चुनाव हार गए हैं।
कालापीपल विधानसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम चंद्रवंशी 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। 2018 में कुणाल चौधरी यहां से जीते थे।
इस बार कालापीपल्स विधानसभा सीट पर कुल 85.27 फीसदी वोटिंग हुई है। 2018 के मुकाबले इस सीट पर वोटिंग बढ़ी है।
2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस ने क्रुणाल चौधरी को टिकट दिया था जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा को मैदान में उतारा था। कांग्रेस के कुणाल को 86,249 वोट मिले, जबकि बाबूलाल को करीब 72,550 वोट मिले। इस तरह कुणाल 13,699 वोटों से जीत गए। हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस पिछली बार की तरह अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं। क्योंकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर ने कांग्रेस से बगावत कर यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।