नई सरकार ने घटा दीं दो लाख लाड़ली बहना, कांग्रेस का बड़ा आरोप


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उमंग सिंघार ने पोस्ट शेयर कर एक बार फिर नई सरकार पर उठाए सवाल..!!


मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहली बार लाड़ली बहनों के खाते में बुधवार को राशि ट्रांसफर की। इसके लिए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 1.29 करोड़ की राशि लाड़ली बहनों के खातों में  सिंगल क्लिक से 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राशि ट्रांसफर किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। उमंग सिंघार ने अपने X हैंडल पर सरकार के दो विज्ञापनों के आधार पर एक पोस्ट शेयर करके एक बार फिर नई सरकार पर सवाल उठाए हैं। सिंघार ने लिखा है नई सरकार ने घटाई दोलाख लाड़ली बहना।

सिंगार ने लिखा- झूठे विज्ञापनों की सच्चाई। क़र्ज़ का बोझ नहीं ढो पा रही विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार प्रदेश की लाखों लाडली बहनों से झूठ बोल कर वोट ले लिए और अब उन्ही में से 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी, जब सितंबर में शिवराज CM थे, तब लाडली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी, अब नए CM मोहन यादव जी ने इस संख्या को छाँटकर 1.29 करोड़ कर दिया है यानी 2 लाख तो नई सरकार बनते ही घटा दी। सरकारी विज्ञापन इसका प्रमाण है, जनता खुद देखे लोकसभा चुनाव के बाद ये संख्या कितनी बचेगी, ये तो नए CM मोहन यादव ही तय करेंगे।

सिंगार ने इस बीच भाजपा की अंदरुनी राजनीति पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने लिखा- नए CM क्यों चाहेंगे कि लाड़ली बहना के 'प्यारे भैया' शिवराज जी ही बने रहें और मोहन यादव जी आपकी योजना को कर्ज लेकर ढोते रहें! 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर लोगों की शंका गलत नहीं है कि CM बदलते ही इस योजना पर तलवार लटकी है। सरकार भले #BJP की है, पर CM का चेहरा तो नया है! अब लाड़ली बहनों को भी समझ आ रहा है कि ये #BJP का चुनावी पाखंड था, जिसका रंग उतरने लगा है! 

गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद और शिवराज के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही योजना को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है।  वहीं लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर किए जाने से पहले ही पूर्व CM शिवराज ने लाड़ली बहनों को बधाई दी। मीडिया से चर्चा में शिवराज ने कहा कि आज 10 तारीख है... मध्य प्रदेश की मेरी लाडली बहनों, आज लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं। सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं...!

शिवराज ने आगे कहा कि मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप है और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाडली बहनें, लखपति बहनें बने इसके अभियान में मैं जुटूंगा। मैं हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी।