किरार-क्षत्रिय महाकुंभ की तैयारियां पूरी, CM शिवराज भी होंगे शामिल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान समेत समाज की गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी..!

भेल के दशहरा मैदान पर किरार धाकड़ समाज के महाकुंभ का आयोजन 4 जून को होना है। भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां कर ली गईं हैं। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान समेत समाज की गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन  पपत्र के पंजीकरण 15 मई से ही शुरू हो गए थे। युवक-युवती परिचय सम्मेलन की खास बात ये है, कि 4 जून को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में युवक-युवती अपना मन पसंद साथी तो चुन ही सकते हैं। साथ ही अगर कपल और परिवारवालों की रजामंदी ही तो शाम को ही इन जोड़ों की शादी भी करवा दी जाएगी।

BHEL के दशहरा मैदान में इसके लिए काफी बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यहां पर कल होने जा रहे सम्मेलन के लिए हजारों की संख्या में किरार धाकड़ समाज के लोगों के आने की संभावना है। इसी के चलते आगन्तुकों की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ टेंट  के साथ-साथ यहां पर 50,000 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम शामिल होने वाले हैं। इसी के चलते सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी यहां पर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। सम्मलेन में प्रदेश भर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक बंधु भाग लेंगे। आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महासभा के पदाधिकारियों ने भेंट की थी और पदाधिकारियों से सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया था।