देश में आपातकाल के काले अध्याय के 49 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार 26 जून को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर लोकतंत्र सेनानियों का प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से मीसाबंदी जुटे।
सीएम डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर आये हुए लोकतंत्र सेनानियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता, नानाजी देशमुख एवं जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। लोकतंत्र सेनानियों के क्षेत्रीय सम्मेलन की शुरुआत वंदे मातरम के गायन से हुई।
इस सम्मेलन के दौरान सीएम डॉ. यादव को एक मांग पत्र सौंपा गया। उम्मीद है कि सीएम मोहन मीसा को बंदियों की सुविधा के लिए नई घोषणा भी कर सकते हैं।