भारत सरकार ने मप्र कैडर के 1985 बैच के सेवानिवृत आईएफएस प्रशांत कुमार को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण श्रीनगर पीठ का प्रशासनिक सदस्य बनाया है. प्रशांत कुमार का कार्यकाल 4 वर्ष या फिर 67 वर्ष पूर्ण होने तक रहेगा.
धाकड़ और खान पीसीसीएफ पद पर प्रमोट
राज्य शासन ने 1989 बैच के महेंद्र सिंह धाकड़ और एचयू खान को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिया है. पदोन्नति पश्चात अलग से पदस्थापना आदेश जारी नहीं किया गया है. उनकी मौजूदा पदस्थापना को ही अपग्रेड कर दिया गया है. चूंकि पीसीसीएफ कैंपा का पद रिक्त है, इसलिए धाकड़ की पदस्थापना कैंपा पीसीएफ के पद पर कर दिया गया है. जबकि वन विभाग में पहली बार कार्य योजना में पीसीसीएफ के दो अधिकारी पदस्थ हो गए हैं. इसके कारण तकनीकी अराजकता की स्थिति बन गई है.