प्रदेश में नहरों की साफ-सफाई हेतु 27 करोड़ रुपये मंजूर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

नहरों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिये यह राशि मंजूर की गई..!

भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश में नहरों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिये 27 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपये की राशि मंजूर की है। जल संसाधन विभाग के सभी मैदानी मुख्य अभियंताओं को निर्देश देकर कहा है कि यह राशि जल उपभोक्ता संथाओं को उपलब्ध कराई गई है तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री इस बात को देखें कि इस राशि का नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत में ही व्यय की जाये, अन्य अनावश्यक मदों पर खर्च न की जाये।