विमानन संचालनालय में संविदा पर चार नियुक्तियां होंगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

योग्य उम्मीदवारों से 28 मार्च तक आवेदन मांगे गये हैं जिनका साक्षात्कार के जरिये चयन किया जायेगा..!!

भोपाल:राज्य सरकार विमानन संचालनालय में संविदा पर चार नियुक्तियां करने जा रही है। इनमें जूनियर पायलट हेलीकाप्टर, फ्लाईट सेफ्टी आफिसर, फ्लाईट डिस्पेचर एवं फ्लाईट आपरेशन असिस्टेंट के पद शामिल हैं। 

अभी इन पदों पर काम नियमित सेवा में नियुक्त पायलटों से चलाया जा रहा था। योग्य उम्मीदवारों से 28 मार्च तक आवेदन मांगे गये हैं जिनका साक्षात्कार के जरिये चयन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार नया स्टेट जेट प्लेन एवं स्टेट हेलीकाप्टर क्रय करने जा रही है जिसके लिये उक्त स्टाफ की जरुरत है।