मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक महिला को बीजेपी को वोट देना और बीजेपी की जीत का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। महिला के बीजेपी को वोट देने और उसकी जीत का जश्न मनाने से उसका देवर इतना नाराज हुआ कि उसने महिला की डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंची और वहां शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। अहमदपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दरअसल, सीहोर विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा हसन निवासी समीना बी पत्नी बब्लू खान अपने बुजुर्ग पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने आवेदन देकर कहा, ''सोमवार 4 दिसंबर को शाम करीब 5 बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल की जीत का जश्न मना रहे थे। इसी बीच मेरे देवर जावेद खान और पिता बहीद खान ने मुझसे पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया?'' भाजपा को वोट दिया? मैंने कहा, ''मैं जहां चाहूं वोट कर सकती हूं। इस पर वह मुझे मां-बहन जैसी गालियां देने लगा।'
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने उसे सोर मचाने से रोका तो उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया, तभी उसकी पत्नी उज्मा बी ने जावेद को बांस का डंडा दे दिया। इसके बाद उसने मुझे डंडे से बुरी तरह पीटा। जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरी आवाज़ सुनकर पड़ोस में रहने लोग बीच-बचाव करने आए। मारपीट के दौरान जावेद और उजमा कहने लगे कि अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगी तो हम तुम्हें मार डालेंगे। मेरे पति बब्लू खान उस वक्त बाहर गए हुए थे।
कलेक्टर कार्यालय पहुंची समीना बी ने कहा अब मैं न्याय के लिए यहां हूं। मेरे पिता भी मेरे साथ हैं। समीना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं से मुझे फायदा हो रहा है। मुझे लाड़ली बहना योजमना के पैसे भी मिल रहे हैं। मेरे बच्चों को भी फायदा हुआ, यही कारण है कि मैंने अपने मामा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर विधायक सुदेश राय को ध्यान में रखते हुए भाजपा को वोट दिया। अब वही मुझे न्याय दिलाएं।'
राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। घटना की जानकारी मिलते ही नौशाद खान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पीड़ित मुस्लिम महिला और उसके पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।