भोपाल: मप्र सरकार की एमपी वेटनरी कौंसिल ने अपने रजिस्टर से उन 281 वेटनरी डाक्टरों के नाम हटा दिये हैं जिन्होंने समय पर अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया है। अब ये वेटनरी डाक्टर पशु चिकित्सा नहीं कर पायेंगे।
रजिस्टर से हटाये गये नामों की सूची कौंसिल ने सर्वाजनिक रुप से प्रकाशित कर दी है। कौंसिल ने यह अवसर जरुर दिया है कि नवीनीकरण का निर्धारित शुल्क भुगतान करने पर इन वेटनरी डाक्टरों के नाम पुन: रजिस्टर में दर्ज कर लिये जायेंगे। रजिस्टर से नाम हटाने की कार्यवाही भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम 1984 के तहत की गई है।