मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे राज्य को कवर कर लिया है। गुरुवार को ग्वालियर सहित 6 जिलों में मानसून ने प्रवेश किया। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा की। इधर राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में दोपहर में तेज बारिश हुई।
बताया जा रहा है, कि निवाड़ी और विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
ग्वालियर, श्योपुर कलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में मानसून के आगमन के साथ ही अब प्रदेश के सभी क्षेत्रों (सीधी और सिंगरौली के उत्तरी भागों को छोड़कर) में मानसून सक्रिय हो गया है।
शाम को साढ़े 4 बजे भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई। दिनभर उमस रहने के बाद शाम को भोपाल के आसमान पर बादलों ने डेरा डाल लिया और राजधानी के एमपी नगर, कटारा हिल्स समेत कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवा भी चली। इससे पहले रात में 44.6 मिमी यानी 1.7 इंच बारिश हुई।
आईएमडी भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक चक्रवाती पवन क्षेत्र, ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक मजबूत सिस्टम सक्रिय है। जिसके कारण बारिश, तूफान और बिजली गिरने की स्थिति बन रही है।
वहीं बुधवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज प्रतिकूल देखने को मिला। ग्वालियर में 1.8 इंच और धार में 45 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं सीधीं, उमरिया, बैतूल, गुना, रतलाम और उज्जैन में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। छतरपुर, दमोह और ग्वालियर के बिजावर में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।