लोकसभा चुनाव के लिये बने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक आज मुबई में शुरू हो रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला गठबंधन के संयोजक को लेकर होने के आसार हैं। बैठक में कांग्रेस समेत करीब 28 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक से पहले शरद पवार के रुख को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वे बीते कुछ दिनों से अपने बागी भतीजे व भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से लगातार मिल रहे हैं।
इस बीच इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर दो दिन से चल रही चर्चाओं के बीच आज बिहार डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सभी दल साथ आए हैं। देश की जनता यही गठबंधन चाहती थी।
हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। जो सांसद चुने जाएंगे, वो ही पीएम का चयन करेंगे। यह ऐसा प्रधानमंत्री होगा, जो पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार और लोगों के प्रति वफादार होगा।' बैठक के पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, दो दिन चलने वाली I.N.D.I.A. की बैठक में देशभर के 28 दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह गठबंधन एक वैकल्पिक मंच के रूप में उभरेगा और देश में परिवर्तन लाने में कामयाब होगा।