झारखंड: विधायक दल की बैठक से पहले CM के मीडिया सलाहकार के घर ED की रेड


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम हेमंत सोरेन पर कास रहा ईडी का शिकंजा, आज विधायक दल की बैठक..!!

झारखंड में बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत दस जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में विधायक दल के बैठक से ठीक पहले की गई। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में CM हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को राज्य की बागडोर सौंप सकते हैं।  

बुधवार सुबह ED की कई टीमों ने सत्ता के करीबी लोगों के घरों पर दबिश दी। सभी के घरों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। ईडी की छापेमारी के बाद से झारखंड के नेताओं में कई तरह की चर्चा है।  यह कार्रवाई झारखंड के अलावा बंगाल और राजस्थान में भी चल रही है।

दूसरी ओर सीएम हाउस में आज गठबंधन के विधायकों की एक बैठक भी बुलाई गई है। बैठक को कई मायने में अहम माना जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि बैठक के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया जा सकता है।

दरअसल  जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन पर भी ईडी का शिकंजा कसे जाने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके चलते वे पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं। बैठक से पहले ED के एक्शन ने राज्य में सियासी हलचल बढ़ा दी है।