PM मोदी ने दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, युवाओं से की ये अपील


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' का आव्हान किया है।

इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का कल्चर काफी प्रचलन में है। वहीं कई लोग जो फाइनेंशियली स्ट्रांग होते हैं। वे विदेशों में जाकर भी डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं।

विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' का आव्हान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 8 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर युवाओं से यह अपील की।

पीएम मोदी ने देहरादून में 'ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' का उद्धाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए। यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा। डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से 'मेक इन इंडिया' है, ठीक ऐसे ही 'वेड इन इंडिया' भी होना चाहिए।

अमीर वर्ग में विदेशों में जाकर भी डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते प्रचलन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों हमारे देश के अमीर वर्ग के बीच ये फैशन हो गया है कि वे विदेशों में जाकर शादियां करते हैं। मैं पूछता हूं ऐसा क्यों है? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें।

पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं। पीएम मोदी अक्सर ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का दौरा करते रहते हैं।