भोपाल: मप्र के शासकीय सेवकों के लिये वित्त विभाग ने नवीन व्यवस्था का प्रावधान किया है जिसके तहत आईएफएमआईएस पोर्टल के माध्यम से सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है।
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को जारी निर्देश में कहा गया है कि इस नवीन व्यवस्था में महालेखाकार कार्यालय द्वारा ऑनलाईन अंतिम भुगतान के प्राधिकार पत्र जारी किये जायेंगे। शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के चार माह पूर्व जीपीएफ के अंतिम भुगतान हेतु आईएफएमआईएस पोर्टल पर स्वयं के लॉगिन के माध्यम से या विशेष परिस्थितियों में जैसे दिवंगत शासकीय सेवक के मामले में संबंधित डीडीओ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाईन आवेदन के साथ जीपीएफ पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड किये जायेंगे जिन्हें महालेखाकार को अंतिम भुगतान आदेश हेतु ऑनलाईन भेजा जायेगा। महालेखाकार परीक्षण के बाद ई-हस्ताक्षर से अंतिम भुगतान आदेश डीडीओ को ऑनलाईन भेजेंगे। इसके बाद डीडीओ भुगतान की निर्बाध प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।