अब कृषि उपज मंडियां आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करेंगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

259 कृषि उपज मंडी समितियां अब आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करेंगी तथा इसके स्थान पर सिर्फ अपनी बैलेंस शीट तैयार करेंगी..!!

भोपाल: राज्य के कृषि विभाग के एमपी मंडी बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत 259 कृषि उपज मंडी समितियां अब आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करेंगी तथा इसके स्थान पर सिर्फ अपनी बैलेंस शीट तैयार करेंगी। इसके लिये मंडी बोर्ड ने सभी मंडी सचिवों को परिपत्र जारी कर दिया है।

परिपत्र में कहा गया है कि 9 दिसम्बर 2024 के परिपत्र द्वारा सभी मंडी समितियों को वित्तीय वर्ष 2024-25, कर निर्धारण वर्ष 2025-26 से निरन्तर आयकर रिटर्न फाइल किये जाने के लिये निर्देशित किया गया था, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि मंडी समितियों का आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया जाना है। केवल बैलेंस शीट तैयार की जाना है। 

प्रदेश की समस्त 259 मंडी समितियों में वित्तीय व्यवस्था अंतर्गत दैनिक लेखा संधारण कार्य हेतु टैली साफ्टवेयर स्थापित कर मंडी समितियों में पदस्थ लेखापाल / लेखाकर्मियों को टैली साफ्टवेयर का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसलिये अब मंडी समितियां अपने स्तर से भण्डर क्रय नियम के तहत चार्टर्ड अकाउन्टेंट की सेवायें लेते हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 से निरन्तर बैलेंस शीट तैयार करें।