भोपाल: राज्य सरकार के गृह विभाग ने केंद्र सरकार के भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के संबंध में नये प्रावधान जारी कर दिये हैं। अब जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में एएसआई और उससे ऊपर के अधिकारी प्रभारी होंगे तथा हर थाने में एक एएसआई इस बात के लिये तैनात किया जायेगा कि वह रोजाना थाने में गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम, पते, उसके अपराध की जानकारी जिले के पुलिस कंट्रोल रूम को देगा तथा ऐसी जानकारी डिजिटल फार्म में भी हो सकेगी।
साथ ही जिले के पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस मुख्यालय में स्थित कण्ट्रोल रुम को भी उक्त संहिता के तहत अधिसूचित किया गया है।