ओवैसी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- 'इस बार POK में घुसकर बैठ जाना, आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए'


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है 'घर में घुस के मारेंगे'..!!

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं। 

AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है 'घर में घुस के मारेंगे'। अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं तो ' POK में घुस के बैठ जाओ'। 

पाकिस्तानी सेना चौकी छोड़कर या खाली करके भाग गई है, वैसे ही हमें भी वहीं बैठना चाहिए। भारतीय संसद का प्रस्ताव है कि POK हमारा है। सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। 

ओवैसी ने कहा, 'जाति जनगणना होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि कौन सी जाति विकसित है और कौन सी जाति पिछड़ी है। देश में सकारात्मक कार्रवाई और न्याय के लिए यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आपने ओबीसी का आरक्षण सिर्फ 27% पर रोक दिया है, यह काफी नहीं है। हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि आप इसे कब शुरू करेंगे और कब पूरा करेंगे। इसकी रिपोर्ट 2029 के संसदीय चुनाव से पहले आएगी या नहीं?

ओवैसी ने कहा कि केरल में आरएसएस की एक बैठक हुई थी, उस बैठक में उन्होंने जाति जनगणना कराने की भी बात की थी। हम जानना चाहते हैं कि सरकार जनगणना कब शुरू करेगी और कब पूरी होगी और इसका डेटा देश के सामने कब पेश किया जाएगा।

ओवैसी ने कहा कि हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में मेरी जनसभा है और 4 मई को दूसरी जगह। हम अच्छा लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से भी ज्यादा सफल होंगे और सीमांचल की जनता हमारे विधायकों को चुराने वालों को सबक सिखाएगी।