5वीं बार मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर सीएम ने दी जानकारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Loksabha Election 2024: सीएम ने कहा, PM कल पांचवीं बार MP आएंगे, पीएम मोदी ने एमपी को सवा लाख करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है..!!

MP Loksabha Election 2024: आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (24 अप्रैल) को पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी हरदा, सागर और भोपाल का दौरा करेंगे। पीएम राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे और सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दौरे के संबंध में जानकारी दी।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पांचवीं बार एमपी आएंगे। इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दौरे का रिकॉर्ड बन जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी को सवा लाख करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है। जहां तक ​​इन 100 दिनों की बात है तो 35 करोड़ रुपए की सौगात मिली है, जिसमें पार्वती, कालीसिंध और चंबल प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

सीएम ने कहा कि 2013 से पहले हमारे राज्य को सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब रेलवे अपने रखरखाव पर हर साल 1550 करोड़ रुपये खर्च करता है। इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के लिए कितना महत्व रखते हैं।

सीएम यादव ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांचवीं बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदपुरम, 19 अप्रैल को दमोह का दौरा किया था, जबकि कल वे फिर भोपाल, सागर और हरदा जिले के दौरे पर हैं।

सागर और हरदा में आमसभाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि राजधानी भोपाल में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया जाएगा। सीएम यादव ने कहा कि 200 से अधिक मंचों के माध्यम से नागरिक और विभिन्न समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे।

सीएम मोहन यव ने कहा कि पीएम मोदी ने दिखाया कि बिना बोले भी कैसे बीजेपी का प्रचार किया जा सकता है। हाल ही में रोड शो के दौरान उनके हाथ में कमल का फूल था, उन्होंने मेरे हाथ में भी कमल का फूल दिया। इस दौरान उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला और बीजेपी का अभियान जारी रहा। पीएम मोदी के इस अनूठे प्रयोग से अन्य पार्टियों को भी सीख लेनी चाहिए कि महासभा के ताम-झाम के बिना किसी पार्टी का प्रचार कैसे किया जाता है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पूरी तरह भगवा होगा। कांग्रेस को जो कहना है वो कहे, उन्हें भगवा से आपत्ति हो सकती है, लेकिन भगवा हमेशा हमारे मन में रहेगा। कैसरियो रोड शो आयोजित किया जाएगा। सीएम ने दुकान चलाने वाले सभी लोगों से पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में यात्रा शुरू की, जिसमें एमपी के मन में मोदी हैं, एमपी के मन में एमपी है। लोकसभा चुनाव में भी हम इसी भावना के साथ उतर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में सीएम यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान भी नहीं आएं तो आप कहेंगे कि वह अहंकारी हैं। हमारे प्रधानमंत्री विनम्रतापूर्वक आकर वोट की अपील करते हैं। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए जब वह लगातार हार रही है और वापस नहीं आ रही है।' न तो कांग्रेस नेता यहां आने को तैयार हैं और न ही राम मंदिर पर जाने को तैयार हैं। वोट के लिए कह रहे हैं कि राम आपके ही नहीं हमारे भी हैं, तो जाकर अयोध्या में राम मंदिर भी देख लीजिए।