प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के कुछ जिलों के कलेक्टरों से विकास योजनाओं को लेकर बात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस वीसी में शामिल हुए। उधर, शिवराज और दिग्विजय की मुलाकात को लेकर जारी सियासी तनाव कम नहीं हुआ हैं।
एक दिन सभी को भूतपूर्व होना है: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात नहीं होने पर कल दिग्विजय सड़क पर धरने पर बैठे थे। आज इस पर कई ट्वीट किये गये हैं। उनके समर्थन में सांसद विवेक तन्खा और विधायक पीसी शर्मा ने भी कई ट्वीट करके शिवराज द्वारा दिग्विजय को किसानों की समस्या के लिये मुलाकात का वक्त नहीं देने पर हमले किये हैं। तन्खा ने तो यह कहा है कि- क्यों? पद भाग्य से बड़ा है क्या, सबकी जिंदगी में एक दिन भूतपूर्व होना लिखा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब शिवराज सिंह सांसद थे, तब उनका बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उन्होंने हवाईजहाज व अन्य
व्यवस्थाओं के लिये एप्रोच किया मतलब किसी ने सब दिन एक से नहीं, वक्त बदलता रहता है। जबकि पीसी शर्मा ने लिखा है- जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को दफ्तर नहीं बुलाया, बल्कि खुद घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करते थे। मेरे नाथ के संबंध तब से...: इधर दिग्विजय सिंह ने आज कमलनाथ के संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा- धन्यवाद कमलनाथजी, कुछ भाजपा नेता भूल जाते हैं कि मेरे आपके संबंध तब से हैं जब वे पैदा भी नहीं हुए थे। आपको झूठों के सरदार ने गलत जानकारी दी कि मैंने इस विषय पर मिलने के लिये समय ही नहीं मांगा था, जबकि मैं एक महीने से समय मांग रहा था। ज्ञात हो किदिग्विजय लंबे समय से चार जिलों को प्रभावित करने वाली सुठालिया - टेम सिंचाई परियोजना से विस्थापित होने वाले किसानों ग्रामीणों के संबंध में बेहतर पुनर्वास व मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री देशभर के अफसरों से मुखातिब, मप्र में सियासी तनाव
