बाढ़ से तबाह हुए पहाड़ी गाँव धराली से बुधवार को एक शव बरामद किया गया। इसके अलावा 150 अन्य लोगों को भी बचाया गया। लापता लोगों की तलाश बड़ी चुनौती है। लगातार हो रही बारिश के चलते बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
दरअसल धराली जाने वाली मुख्य सड़कें भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गईं, जिससे मंगलवार 5 अगस्त को दर्जनों लोग फँस गए और कई घर और कारें उफनते पानी में बह गईं। लापता लोगों में पास के हर्षिल स्थित शिविर के 11 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।
उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया, उसकी पहचान 35 वर्षीय आकाश पंवार के रूप में हुई है। सेना की ओर से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार: अब तक 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। गंगोत्री और धराली में दो अतिरिक्त रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। हर्षिल से धराली तक सड़क मार्ग को खोलने के लिए भारी मलबा हटाने वाले उपकरण लगाए गए हैं। प्राकृतिक आपदा के इस संकट में सेना, ITBP, SDRF और प्रशासन मिलकर लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
वहीं धराली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। इस दौरान स्थानीय लोगों, बुजुर्ग महिलाओं एवं घायलों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।"
राहत कार्यों को गति देने के लिए दो हेलीकॉप्टरों से खाद्य एवं राहत सामग्री धराली पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से भारी मशीनों को भी धराली भेजा जा रहा है, जिससे राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, बिजली और संचार की व्यवस्था को यथाशीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं।