कहतें हैं हेकड़ी, ठसक और अमानवीयता...खून से भी आती है। पुणे हिट एंड रन केस की जड़ में भी ऐसा ही कुछ सम्बन्ध ज़ाहिर हो रहा है। अमीरजादे के परिवार का सीधा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से भी रहा है। मिली जानकारी के अनुसार के अमीरजादे के दादा का अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन से भी नजदीकी वास्ता रहा। न सिर्फ पैसे के लेन देन का बल्कि जरायम से भी जुड़ा।
बात...महारष्ट्र पुणे के उसी अमीरजादे के खानदान की, जिसने शराब के नशे में दो मासूम जिंदगियों को अपनी महंगी गाडी के पहियों के नीचे रौंद डाला। सिर्फ इतना ही नहीं..घटना के बाद धन के बल पर ऐसा खेल खेला कि सभी जिम्मेदार...अपने कर्तव्यों की तिलांजलि देकर...शर्मनाक काण्ड के सहयोगी हो गए।
इस काण्ड के बाद रियल स्टेट कारोबारी के और भी काले कारनामे खुलकर सामने आने लगे हैं। उसके दादा का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से रहा।
सूत्रों के अनुसार दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने भाई से संपत्ति विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। इस मामले में छोटा राजन गैंग के कुछ शूटर्स ने गोलीबारी को भी अंजाम दिया। मसला खुलने पर पुलिस ने अमीरजादे के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। बाद में मामला सीबीआई को सौंपा गया और फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।