राजस्थान: राहुल की एंट्री से पहले सुर्ख़ियों में गहलोत-पायलट की तस्वीर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने वाले गहलोत और पायलट एक साथ नजर आ रहे हैं, तस्वीर को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं..!!

सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं।
कहा जा रहा है, कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति बदल दी है। अब तक एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने वाले गहलोत और पायलट एक साथ नजर आ रहे हैं। इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Shakeel Akhtar @shakeelNB

नाम के यूजर ने अपने X हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, सोनिया की पहली सफलता। दोनों के हंसते मुस्कुराते फोटो साथ आ गए। अब राहुल के साथ प्रचार में साथ दिखेंगे। कांग्रेस के पास अभी मौका है। अगर दिल्ली के तीनों बड़े नेता खरगे राहुल और प्रियंका एवं राजस्थान के दोनों गहलोत व पायलट मिलकर जी जान लगा दें तो नतीजे पक्ष में कर सकते हैं।

ayush_tiwari @ayushtiwari44 नाम के यूजर ने लिखा है,

जी बिलकुल भईया ! अगर पायलट और गहलोत मिलकर जान लगा दे तो नतीजा जरूर पक्ष में हो सकता है ।

Reshma @ShanayaSufi4 नाम के यूजर ने लिखा, 

सोना और सज्जन व्यक्ति की मिसाल कायम की।

दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियां लगातार कम होती जा रही हैं। हाल ही में पहले सचिन पायलट गहलोत के साथ एक पोस्टर में नज़र आए और अब उनसे मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। गहलोत ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हम एक साथ मिलकर फिर से जीत रहे हैं।' जैसे ही गहलोत ने तस्वीर पोस्ट की, सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट करना शुरु कर दिया।

सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत के एक साथ एक पोस्टर में नजर आने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि, कांग्रेस के सर्वे और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में राज्य का गुर्जर समुदाय कांग्रेस से दूर होता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि गुर्जर समुदाय के लोग सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से कांग्रेस से नाराज हैं। इन खबरों से कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदल ली। गहलोत और पायलट को एक साथ लाया गया।