MP में धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का आग़ाज, मंत्री विजयवर्गीय बने पहले यात्री


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" एवं "पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया शुभारंभ..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" एवं "पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया। इसके बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने में और ज्यादा आसानी होगी। शुभारम्भ के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेली सेवा के पहले यात्री बने। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वे पीएम श्री हेली यात्रा के माध्यम से वे भोपाल से ओंकारेश्वर जा कर ममलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे उसके बाद वहाँ से उज्जैन पहुँचेंगे व महाकाल के दर्शन करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो के शेयर कर खुद ये जानकारी दी।

उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने और भक्तों को कम समय में पहुंचाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने आज पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की है।  आज इस उड़ान सेवा में मुझे पहला यात्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यात्रा में दिव्य अनुभव हुआ। सर्वप्रथम ओंकारेश्वर में भगवान ममलेश्वर के दर्शन करेंगे। तत्पश्चाल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। 

गौरतलब है कि यह शुरुआत तीन एयर क्रॅाफ्ट के साथ की गई है। इसमें 6 सीटर और 8 सीटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं। इस एयर टैक्सी का लाभ उठाने के लिए पर्यटकों को ऐप के माध्यम से बुकिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा।

एयरटैक्सी की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इस सेवा के शुरू होने के बाद इन शहरों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पर्यटक एयर टैक्सी के माध्यम से भी जा सकते हैं। पर्यटकों की अगर मांग बढ़ने पर प्रदेश के अन्य शहरों में इस सेवा की शुरुआत हो सकती है।