राजस्व ग्राम बनाने 588 वन ग्रामों के अभिलेखों का डिजिटाईजेशन पूर्ण हुआ


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

690 वन ग्रामों की बाहरी सीमा का निर्धारण एवं नक्शा तैयार करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जबकि 596 वन ग्रामों में वन अधिकार पत्रधारकों की सूची तैयार करने की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने चिन्हित 792 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ की हुई है तथा अब तक 588 वन ग्रामों के अभिलेखों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष 204 वन ग्रामों का यह कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा, 543 वन ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 249 वन ग्रामों के सर्वे का कार्य प्रगतिरत है। 

इसी प्रकार, 690 वन ग्रामों की बाहरी सीमा का निर्धारण एवं नक्शा तैयार करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जबकि 596 वन ग्रामों में वन अधिकार पत्रधारकों की सूची तैयार करने की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है। 317 वन ग्रामों में स्थल सत्यापन तथा 100 वन ग्रामों के नक्शों को अंतिम रुप देने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है।