आईएफएस मीट में किसी ने गाना गाया तो किसी ने किया डांस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस अवसर पर भारतीय वन सेवा के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा उनके परिवारजनों ने पूरे हर्ष, उल्लास और आत्मीयता के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन आईआईएफएम भोपाल के भव्य परिसर में किया गया, जहाँ अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा विविध रंगारंग और मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं..!!

दो दिवसीय आईएफएस मीट के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या अत्यंत गरिमामय, उत्साहपूर्ण और पारिवारिक सौहार्द से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। 

Image

इस अवसर पर भारतीय वन सेवा के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा उनके परिवारजनों ने पूरे हर्ष, उल्लास और आत्मीयता के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन आईआईएफएम भोपाल के भव्य परिसर में किया गया, जहाँ अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा विविध रंगारंग और मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

Image
Image
Image
Image

विशेष आकर्षण कक्षा एक तक के नन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही, जिसमें बच्चों ने झांसी की रानी, पुलिस अधिकारी, भगत सिंह, बाघ सहित विभिन्न प्रेरणादायी एवं सृजनात्मक भूमिकाओं में मंच पर आकर सभी का मन मोह लिया। उनकी मासूम अदाओं और आत्मविश्वास ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त नृत्य, गायन एवं लघु नाटिकाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने संध्या को और भी जीवंत बना दिया। प्रत्येक प्रस्तुति ने दर्शकों को अंतःकरण से जोड़ते हुए सामूहिक आनंद और सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश दिया।

Image
Image

यह सांस्कृतिक संध्या केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रही, बल्कि अधिकारियों और उनके परिवारों के बीच आत्मीय संबंधों को और सुदृढ़ करने का एक स्मरणीय अवसर बन गई।