प्रदेश के गांवों में स्थित सांस्कृतिक धरोहरों का भी अब संरक्षण होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्र सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने सभी राज्यों को गांवों में स्थित सांस्कृतिक धरोहरों के अभिलेखीकरण, सत्यापन एवं संरक्षण के निर्देश दिये हुये हैं तथा यह कार्य कई गांवों में सम्पन्न हो गया है..!!

भोपाल: अब प्रदेश के गांवों में स्थित सांस्कृतिक धरोहरों का भी अभिलेखीकरण एवं सत्यापन कर संरक्षण किया जायेगा। इसके लिये राज्य के पंचायत राज संचालनालय ने सभी जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देश जारी कर कहा है कि वे आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 से 28 जनवरी 2027 तक होने वाली ग्राम सभाओं की बैठकों में ‘‘मेरा गांव, मेरी धरोहर’’ अभियान का सत्यापन पर चर्चा का एजेंडा बिन्दु, अन्य एजेंडा बिन्दुओं के साथ शामिल करें। 

दरअसल केंद्र सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने सभी राज्यों को गांवों में स्थित सांस्कृतिक धरोहरों के अभिलेखीकरण, सत्यापन एवं संरक्षण के निर्देश दिये हुये हैं तथा यह कार्य कई गांवों में सम्पन्न हो गया है तथा अब देश के 14 हजर 916 गांव ऐसे बचे हैं, जिनमें यह कार्य होना है।