Maharashtra News: भतीजे की मौत के बाद शरद पवार तय करेंगे महाराष्ट्र का अगला डिप्टी CM? NCP मर्जर के पक्के संकेत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स से बड़ी खबर आ रही है, सूत्रों का कहना है कि शरद पवार तय करेंगे कि अजित पवार की जगह डिप्टी CM कौन होगा..!!

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की मौत ने उनको परिवार ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। कहा जा रहा है, कि अजित पवार गुट और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट का मर्जर होना तय है। पवार परिवार का यह कदम इसी ओर इशारा करता है। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार के पॉलिटिकल वारिस का फैसला अब पवार परिवार के लेवल पर होगा। सूत्रों का कहना है कि शरद पवार तय करेंगे कि अगला डिप्टी CM कौन होगा।

दोनों परिवार इस मामले पर एक साथ बैठकर आखिरी फैसला लेने की तैयारी कर रहे हैं। इस मुद्दे पर आज या कल, यानी अगले दो दिनों में डिटेल में चर्चा होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के मर्जर का ऐलान भी हो सकता है।

दूसरी तरफ, पार्टी के MLA और नेताओं की तरफ से सुनेत्रा पवार को पार्टी लीडरशिप सौंपने की मांग और तेज़ हो गई है, और NCP नेता इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक प्रस्ताव देने की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी नेता दोपहर मुख्यमंत्री से उनके घर पर मिलेंगे। इस सिलसिले में सीनियर नेता छगन भुजबल के भी मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद है, जहां भविष्य की पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी और लीडरशिप पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, NCP नेताओं ने प्रस्ताव दिया है कि मौजूदा वर्किंग प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल को NCP का नेशनल प्रेसिडेंट बनाया जाए।

अगर अजित पवार ज़िंदा होते, तो महाराष्ट्र में एक बड़ा पॉलिटिकल बदलाव हो सकता था, और इसकी सारी तैयारियां पहले से ही चल रही थीं।

माना जा रहा है कि भविष्य का पॉलिटिकल फैसला पवार परिवार द्वारा तय किए गए नाम पर ही होगा। बता दें कि महायुति सरकार में अजित पवार के पास डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ-साथ फाइनेंस, एक्साइज और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट भी थे। अब NCP नेताओं के बीच इस बात पर बहस चल रही है कि इन डिपार्टमेंट्स का चार्ज किसे दिया जाए और पार्टी की लीडरशिप की कमान भी किसे सौंपी जाए।