MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एयरपोर्ट के निर्माण का सच महज 10 महीने में ही सामने आ गया है। भारी बारिश के कारण देर रात एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा ढह गया। गौरतलब है कि एयरपोर्ट का उद्घाटन 10 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को हुआ था।
दरअसल, आधी रात को हुई बारिश के कारण देर रात रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा ढह गया। एयरपोर्ट के अंदर पानी भी भर गया। गौरतलब है कि इसके निर्माण कार्य की शुरुआत से ही इसकी गुणवत्ता पर कई सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
बता दें कि रीवा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है। यहां पहली बारिश में ही हवाई अड्डे के अंदर बाढ़ आना और सुरक्षा दीवार का गिर जाना किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। इससे पहले भी सालभर पहले उद्घाटन से पहले ही रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री बॉल गिरने की ख़बरें सामने आई थीं।