सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध कराया जाएगा सेनेटरी नैपकिन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सार्वजनिक स्थानों पर कन्याओं एवं महिलाओं के लिये सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने पर मंथन शुरू कर दिया है…!!

भोपाल: राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थानों जिनमें बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन एवं एयरपोर्ट भी शामिल हैं, पर कन्याओं एवं महिलाओं के लिये सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने पर मंथन शुरू कर दिया है। 

यह मंथन प्रदेश द्वारा पिछले विधानसभा आम चुनावों के समय जारी संकल्प पत्र में दिये उक्त चुनावी वायदे के क्रियान्वयन के सिलसिले में किया जा रहा है। इसके लिये विभाग स्वास्थ्य, स्कूल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, खेल, पर्यटन, परिवहन,रेल्वे, विमानन, विधि, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं गृह विभाग से परामर्श कर रहा है। ये विभाग सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिये स्थान उपलब्ध करायेंगे।