केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संशय


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एशिया कप: 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर की वापसी, तिलक वर्मा को वनडे में भी मौका..!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सोमवार को एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं तिलक वर्मा को भी वनडे टीम में जगह दी गई है। हालांकि राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनके एशिया कप के शुरुआती एक-दो मैच खेलने पर संशय है। ऐसे में संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

7 गेंदबाज, 7 बल्लेबाज व 3 ऑलराउंडर

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 17 सदस्यीय टीम में सात बल्लेबाज, सात गेंदबाज व तीन ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल व रवींद्र जडेजा हैं, जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है, उन्हें फॉर्म दिखानी होगी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे। वहीं मोहम्मद शमी पर भी भरोसा जताया गया है। एशिया कप में सबकी नजरें विराट कोहली व कप्तान रोहित पर होंगी।

टीम चयन पर बोले कप्तान रोहित

सिर्फ पाकिस्तान नहीं: एशिया कप से पहले 5 दिन का ट्रेनिंग कैंप है, जहां हम मिलकर अपनी कमियों में सुधार कर सकते हैं। हम सिर्फ पाकिस्तान से मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमें सभी टीमों के लिए तैयारी करनी होगी।

पागलपंती नहीं करते: निचलेक्रम के बल्लेबाजों को फ्लेक्सिबल होना होगा। ओपनर ओपनिंग करेगा, विराट नंबर 3 पर खेलते हैं, राहुल पांचवें पर। ऐसा नहीं है कि ओपनर को सातवें नंबर पर धकेल दें। हम यह पागलपंती नहीं करते।

अक्षर उपयोगी: हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो आठवें व नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सके। अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी रहे हैं। हमने अश्विन व वाशिंगटन सुंदर पर भी बात की थी।

पार्ट टाइम स्पिनर: 2011 की टीम में ऐसे खिलाड़ी थी। हम रातों रात ऐसा खिलाड़ी नहीं तैयार कर सकते जो पार्ट टाइम स्पिनर भी बन सके। अब आपके पास जो हैं उन्हीं से काम चलाना पड़ेगा।

मुख्य चयनकर्ता अजित बोले…

श्रेयस फिट: श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है।

चहल से आगे कुलदीप: हमें केवल 17 खिलाड़ियों का ही चयन करना था। हमने चहल पर विचार किया, लेकिन फिलहाल कुलदीप उनसे थोड़ा आगे हैं। हम टीम में केवल एक ही कलाई स्पिनर का चयन कर सकते थे।