भारत- साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
पहले टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा की वापसी तय है। जडेजा अनफिट होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। अब वह फिट हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर खतरे की घंटी मंडरा रही है। आवेश खान भी टीम से जुड़ गए हैं और मुकेश कुमार भी उपलब्ध हैं।
कृष्णा बाहर हो सकते हैं
शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में बने रह सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं। हालांकि, मुकेश या आवेश के लिए राह आसान नहीं होगी। मुकेश को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। उन्हें सिर्फ 1 टेस्ट का अनुभव है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिल सकता है।
लुंगी एनगिडी को मौका मिलेगा
इसके अलावा गेराल्ड की कोएत्जी भी अनफिट हैं। उनकी जगह टीम में लुंगी एनगिडी को मौका मिलेगा। एनगिडी अनफिट होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। नद्रि बर्गर ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने भी टीम इंडिया पर कहर बरपाया था। एनगिडी की वापसी से टीम इंडिया की सिरदर्दी बढ़ेगी ही ।
समय में बदलाव
दोनों बोर्ड की सहमति से दूसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला था। अब दोपहर दो बजे से शुरू होगा। पांचों दिन खेल शुरू होने का समय यही रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :-
भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंगहम ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, नांद्र बर्गर, लुंगी एनगिडी ।