भोपाल: मेसर्स पेसिफिक मेटास्टील प्रीलि उदयपुर राजस्थान कंपनी द्वारा निवाड़ी जिले की तहसील पृथ्वीपुर के ग्राम सकेरा भाटा में इस्पात संयंत्र स्थापित किया जायेगा। इस कंपनी को इसके लिये राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने जामनी नदी से 1.65 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है।
निवाड़ी में स्थापित होगा इस्पात संयंत्र
Image Credit : X