BJP MLA को फंसाने की कोशिश, महिला और युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 2 करोड़ रुपये की मांग


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: BJP विधायक कालू सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन पर सहयोग न करने का आरोप लगाया..!!

MP News:  मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक कालू सिंह ठाकुर ने एक महिला और एक मुस्लिम युवक पर जान से मारने की धमकी देने और 2 करोड़ रुपये के लिए ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया। इसके अलावा विधायक  का आरोप है कि जानकारी देने के बाद भी पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं। विधायक ने पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी है। इस पूरी घटना से राजनीतिक गलियारों में गरमागरम बहस छिड़ गई है।

बुधवार 14 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक  कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि धरमपुरी थाना क्षेत्र के गवालिया बाड़ी की रहने वाली एक महिला पहले उनके धामनोद स्थित ऑफिस आई और फिर अगले दिन भोपाल पहुंचकर उनसे मिलने के लिए कहा। विधायक  के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह भोपाल में किराए पर रहती है। उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। उसे किराए की जगह से अपना सामान उठाना है और उसके पास किराया देने के लिए पैसे नहीं हैं। विधायक ने कहा कि एक पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव होने के नाते मदद करना हमारा फ़र्ज़ है, इसलिए उन्होंने महिला को एक हज़ार रुपये देकर वापस भेज दिया। 

लेकिन महिला शुरू में 15 हज़ार रुपये मांग रही थी। जिस पर उन्होंने कहा कि वह इतने पैसे नहीं दे सकते। करीब एक घंटे बाद महिला ने फ़ोन करके धमकी दी कि तुमने मुझे भोपाल क्यों बुलाया? तुमने मुझे गलत काम के लिए बुलाया है। इसके बाद आसिफ अली नाम के एक युवक ने फ़ोन करके पुलिस में FIR करने की धमकी दी। दोनों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दो करोड़ रुपये मांगे।

विधायक ने कहा कि उन्होंने 25 दिसंबर को धामनोद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। फिर, 27 दिसंबर को उन्होंने इंस्पेक्टर जनरल अनुराग ठाकुर को फोन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद विधायक कलेक्टर प्रियांक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से मिले।

विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा कि जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें मजबूरन प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उनकी याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है और अब वे उम्मीद के साथ प्रेस के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पूरे मामले की जानकारी दी है।