उमंग सिंघार के बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम, कहा- मैं कांग्रेस का हूं और कांग्रेस का ही रहूंगा


Image Credit : X

मंगलवार को भोपाल में सोशल मीडिया उमंग सिंघार के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की ख़बरें छाई रहीं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही थी, कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस छोड़ दी है। उमंग सिंघार अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका लगा है।

अफवाहों पर विराम लगाते हुए उमंग सिंघार ने उनके बीजेपी में जाने को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। 

उमंग सिंघार का कहना है, कि.. जो डर गया वो बीजेपी में गया.. मैं कांग्रेस का हूँ और कांग्रेस का ही रहूंगा, जनता की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूँगा और जनता भी जानती है मैं आदिवासी हूं लड़ना जानता हूं।

उन्होंने वीडियो जारी करके कहा है, कि मैंने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा.. जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी। अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूँगा के दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है ग़ालिब।

कहा जा रहा था, कि उमंग सिंघार को खुद राहुल गांधी के समर्थन के बाद प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। लेकिन अचानक उनका पार्टी छोड़ना कांग्रेस को बहुत परेशान कर सकता है। कहा ये भी जा रहा था, कि चार महीने पहले ही कांग्रेस ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया था। 

आपको बता दें कि उमंग सिंघार जमुना देवी के भतीजे हैं। सिंघार ने 1998 में धरमपुरी से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मंगलवार को बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था आज दोपहर 12 बजे..तभी से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि आखिर अब बीजेपी क्या करने वाली है।

उमंग सिंघार ने खंडन के बाद अब ये तो साबित हो गया है, कि उनका बीजेपी में जाने का कोई विचार नहीं है। जो खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, वे सभी मात्र कोरी अफवाहें ही साबित हुईं।