MP में बारिश से गिरा तापमान, भोपाल, नर्मदापुरम समेत 18 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP Weather Update: अरब सागर से आ रही नमी मसे दिन और रात के तापमान में गिरावट आई, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में भारी बारिश होने के आसार..!!

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक तापमान में भी इसी तरह की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार 8 मई को भी अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, नर्मदापुरम समेत 18 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में आंधी और बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर से आ रही नमी के कारण दिन और रात के तापमान में कमी आई है। प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण लगातार बारिश का दौर जारी है। 

पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत इंदौर, नर्मदापुरम, छतरपुर, मुरैना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास और रतलाम जिलों के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। इन जगहों पर तेज आंधी भी चली।