लाड़ली बहनों के खातों में आई 27वीं किस्त, 1250 मासिक के साथ ही बहनों को मिला रक्षाबंधन का शगुन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम ने नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को मासिक किस्त के अतिरिक्त "रक्षाबंधन शगुन" राशि ₹250 का सिंगल क्लिक से अंतरण किया..!!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 7 अगस्त गुरुवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को मासिक किस्त के अतिरिक्त "रक्षाबंधन शगुन" राशि ₹250 का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।

लाड़ली बहना योजना की 1.26 करोड़ लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है।

सीएम  डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित लाड़ली बहनों को मासिक किस्त एवं अतिरिक्त "रक्षाबंधन शगुन" राशि के अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

सीएम ने कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों द्वारा लगाई गई विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर बहनों से संवाद भी किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल एवं नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव का राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित रोड शो में स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया। 

सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि 

राज्य की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को ₹1250 की रक्षा बंधन शगुन राशि हस्तांतरित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

लाडली बहन योजना की 27वीं किस्त की राशि नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत राज्य की 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया गया था। पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई।

रक्षाबंधन 2023 में इस राशि को बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया था. वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस परंपरा को न सिर्फ आगे बढ़ाया है, बल्कि इस बार रक्षाबंधन के मौके पर अतिरिक्त ₹250 भी देने का फैसला लिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 3 अगस्त को यह भी घोषणा की थी कि आने वाले वर्षों में लाड़ली बहना योजना की राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा और वर्ष 2028 तक हर लाभार्थी महिला को ₹3000 प्रतिमाह मिलेंगे। उन्होंने कहा, “लाड़ली बहनों से मेरा वादा है कि उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान बढ़ेगा, और यह योजना उसी दिशा में हमारा संकल्प है।”