खनिज विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल में तीन मानव रहित चेकपोस्ट स्थापित करेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इन चेक पोस्ट को बनाने के लिये खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर से अनुमति मांगी..!!

भोपाल:राज्य का खनिज विभाग अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हेतु राजधानी भोपाल के आसपास तीन मार्गों पर तीन मानव रहित चेक पोस्ट स्थापित करेगा। इन चेक पोस्ट  को बनाने के लिये खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर से अनुमति मांगी है।

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित मानव रहित चेक गेट की स्थापना ऐसे स्थलों पर किये जाने का प्रस्ताव है जहां से खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का सर्वाधिक आवागमन होता है। अवैध परिवहन की रोक थाम हेतु अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधरित स्मार्ट सर्विलांस एण्ड मानिटरिंग सिस्टम को लागू किये जाने हेतु पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल के तीन स्थलों का चयन किया गया है : एक, भोपाल बंगरसिया-भोजपुर रोड। दो, भोपाल नीलबड़-रातीबड़ रोड। तीन, भोपाल बेरसिया-ईंटखेड़ी रोड।

पत्र में आगे कहा गया है कि उपरोक्त चयनित स्थल लोक निर्माण विभाग के मार्ग पर स्थित हैं। चेक गेट की स्थापना इस प्रकार की जायेगी कि वाहनों का आवागमन अप्रभावित रहेगा। यह चेक गेट किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा। इस चेक गेट में सडक़ की चौड़ाई के बाहर दोनों ओर आयरन स्ट्रेक्चर रहेगा, जिसमें कैमरा तथा आरएफ टेग रीडर ऊचांई पर स्थापित होगा। चेक गेट की संरचना लोनिवि के निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप होगी। इसलिये चिन्हित स्थल पर चेक गेट की स्थापना हेतु अनुमति प्रदान की जाये।