पुंछ में शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को पहुंचेगा छिंदवाड़ा, सीएम मोहन यादव देंगे श्रद्धांजलि


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Poonch Terrorist Attack: विक्की पहाड़े 2011 में वायुसेना में शामिल हुए थे, परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है..!!

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचेगा। यहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नारिया करबल ले जाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव भी जवान को श्रद्धांजलि देंगे।

मालूम हो कि 4 मई की शाम को पुंछ में वायुसेना कर्मियों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हो गए थे। सभी घायलों को हवाई मार्ग से उधमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े की मौत हो गई। विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर रविवार शाम 7:30 बजे जम्मू एयरपोर्ट से विशेष विमान से नागपुर एयरपोर्ट लाया गया, फिर नागपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा इमलीखेड़ा हवाईपट्टी (छिंदवाड़ा) लाया जाएगा। यहां से विशेष वाहन से पैतृक गांव नारिया करबल पहुंचेगा।

अंतिम यात्रा परासिया नाका, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, अमित ठेंगे चौक, जेल तिराहा, फव्वारा चौक, गोल गंज, छोटी बाजार, पुराना पावर हाउस, खिरका मोहल्ला, दुर्गा माता मंदिर चौक होते हुए पातालेश्वर मोक्षधाम पहुंचेगी।

आपको बता दें कि विक्की पहाड़े 2011 में वायुसेना में शामिल हुए थे। विक्की पहाड़े के पिता डिमकचंद का निधन हो चुका है, जबकि परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है। जबकि विक्की पहाड़े की तीन बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है।