भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, भोपाल अथवा जबलपुर से बिहार राज्य विशेषकर पटना या गया के लिये सीधी विमान सेवा प्रारंभ किये जाने पर विचार नहीं किया जा रहा है।
वर्तमान में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत वायु सेवा का संचालन मप्र के जबलपुर एवं अन्य शहरों यथा इंदौर, भोपाल, खजुराहो, सतना, रीवा एवं सिंगरौली के मध्य किया जा रहा है। मंडला, शिवपुरी, झाबुआ, ओरछा एवं पचमढ़ी पर वायु सेवा का संचालन इसलिये संभव नहीं है क्योंकि इन स्थानों पर एयर स्ट्रिप उपलब्ध नहीं है। इन्हें हेलीकाप्टर सेवा से जोडऩे की निविदा जारी की गई है।