तीन साल के मासूम को कुत्ते ने काटा, पिता ने ननि टीम बुलाई तो कर दी मारपीट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पशु प्रेमियों की अभद्रता की शिकार हो गई नगर निगम की कुत्ता पकड़ने वाली टीम

भोपाल में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या नगर में 6 महीने के बच्चे को उठाकर ले जाने और उसकी जान लेने के बाद नगर निगम आयुक्त ने सख्त लहजे में आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दे दिए, लेकिन नगर निगम की कुत्ता पकड़ने वाली टीम पशु प्रेमियों की अभद्रता की शिकार हो गई। 

पुलिस के अनुसार 30 साल के विकेश कुमार यादव, राजीव गांधी नगर, आनंद नगर पिपलानी में रहते हैं और प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गत 11 जनवरी को उनका 3 साल का बेटा कौशिक कॉलोनी में बने पार्क में खेल रहा था। इस दौरान कविता भावनानी के पालतू कुत्ते ने कौशिक को काट लिया। वह अपने कुत्ते को खुला छोड़ देती है।

लिहाजा विकेश कुमार यादव ने नगर निगम की टीम को कुत्ता पकड़ने रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे बुलाया था। नगर निगम की टीम विकेश कुमार की मौजूदगी में पार्क में कुत्ता पकड़ने के लिए पहुंची थी। इसी बीच कविता भावनानी अपने दोनों बेटों के साथ पहुंच गई और हंगामा करने लगी। नगर निगम की टीम से उन्होंने पूछा कि किसने शिकायत की है।

उन्हें पता चला कि विकेश के द्वारा शिकायत की गई है तो वह विकेश पर भड़क गई और अपने गाली गलौज करने लगी। विकेश का आरोप है कि कविता भावनानी और उसके बेटों ने उससे मारपीट की है। विकेश ने घटना की शिकायत पिपलानी थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने कविता और उसके बेटों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।