नई विमानन नीति के तहत सब्सीडी पाने के लिये दो निजी एयरलाईंस आगे आईं


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विमानन विभाग ने घरेलू उड़ानों के लिये भारत के 16 शहरों के नाम टेण्डर में दिये थे..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने अपनी नवीन विमानन नीति के तहत मप्र से घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ करने के लिये सब्सीडी देने का जो टेण्डर जारी किया था उसमें दो निजी एयरलाईन कंपनी इंडिगो एवं एयरइण्डिया की सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर सामने आई हैं।

विमानन विभाग ने घरेलू उड़ानों के लिये भारत के इन 16 शहरों के नाम टेण्डर में दिये थे : लखनऊ उप्र, वाराणसी उप्र, पटना बिहार, जम्मू जेएण्डके, कलकत्ता पश्चिम बंगाल, चेन्नई तमिलनाडु, जयपुर राजस्थान, गोवा, भुवनेश्वर उड़ीसा, बगडोगरा पश्चिम बंगाल, कोच्चि/त्रिवेन्द्रम केरला, तिरुपति आंधप्रदेश, पोर्ट ब्लेयर अण्डमान निकोबार आईलेंड्स, रांची झारखण्ड, अमृतसर पंजाब तथा चंडीगढ़। 

विदेश के इन छह नगरों के नाम भी टेण्डर में दिये गये थे : सिंगापुर, कुआलालम्पुर मलेशिया, बैंकाक थाईलैंड, जद्दाह साउदी अरब, अबु धाबी यूएई तथा दुबई यूएई। 

मप्र के इन आठ एयरपोर्ट से ये घरूलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने संचालित की जा सकेंगी : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना एवं दतिया। इन रुटों पर यात्री विमान चलाने पर साढ़े सात लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये प्रति राउण्ड ट्रिप सब्सीडी देने का नीति में प्रावधान है।