भोपाल: राज्य सरकार का वन विभाग इस साल स्वीकृत कार्य आयोजना वाले 37 वनमंडलों एवं एक टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में 1 लाख 8 हजार 938 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षों की कटाई करेगा। इसका विवरण देकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मांगी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के वनों की मंडलवार हर दस साल में कार्य आयोजना बनाई जाती है जिसमें वृक्षों की कटाई वाले क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जाता है। यह कटाई वैज्ञानिक ढंग से वृक्षों में मार्किंग करके की जाती है जिससे कटाई के बाद इन वृक्षों फिर बढ़ सके। निर्धारित वन स्थलों से काटे गये वृक्षों को विभिन्न वन डिपों के माध्यम से विक्रय भी किया जाता है। कार्य आयोजना वाले क्षेत्रों से वृक्षों की कटाई के लिये केंद्र से अनुमति लेनी अनिवार्य होती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल वन क्षेत्र 94 हजार 689 वर्ग किमी है जोकि 55 जिलों के 63 वनमंडलों में फैला हुआ है। अभी 63 कार्य आयोजना यानि वर्किंग प्लान बने हुये हैं जिनमें से 58 प्लान प्रभावशील हैं जबकि 5 वर्किंग प्लान स्वीकृति के लिये परीक्षणाधीन हैं। इस साल कार्य आयोजना के तहत वनों के वृक्षों के संधारण, मुनारों की मरम्मत, आग से बचाव के उपायों एवं पौधरोपण हेतु 639 करोड़ रुपयों के बजट का प्रावधान किया गया है।
गणेश पाण्डेय