कोलार डैम में डूबने से भोपाल के दो छात्रों की मौत, SDRF टीम ने 18 घंटे बाद बरामद किए शव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कोलार डैम में डूबने से भोपाल के दो छात्रों की मौत हो गई, दोनों छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डैम पर आए थे, पुलिस और SDRF की टीम ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शव बरामद किए..!!

कोलार डैम पर पिकनिक मनाने गए भोपाल के दो छात्रो की डूबनो से मौत हो गई। चार छात्रों में से दो छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे और डूब गए। कोलार डैम में डूबे दो युवकों का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें चार युवक पानी में नहाते हुए मस्ती कर रहे थे। 

इसी दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए जिससे युवकों की मौत हो गई। सोमवार 14 जुलाई को बिलकिसगंज थाना पुलिस और SDRF की टीम ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव झील से बरामद किए। 

जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डैम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डैम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डैम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब ेगए।

उनके दोनों साथियों ने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एसडीआरफ टीम को भी बुलाकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। दोपहर दोनों छात्रों के शव कोलार डैम से निकाले गए।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भोपाल के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ रहे थे। पुलिस ने उनकी पहचान बिहार निवासी 22 वर्षीय प्रिंस राजपूत और छतरपुर निवासी 20 वर्षीय उज्ज्वल त्रिपाठी के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्रों में से एक रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था, जबकि दूसरा छात्र, अशोका गार्डन निवासी उज्ज्वल, बालाजी कॉलेज का छात्र था।