MP News: छिन्दवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 2187 हैक्टेयर वन भूमि हेतु चार जिलों में मिलेगी वैकल्पिक भूमि


स्टोरी हाइलाइट्स

जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही छिन्दवाड़ सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 2187 हैक्टेयर वन भूमि डूब से प्रभावित होगी..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही छिन्दवाड़ सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 2187 हैक्टेयर वन भूमि डूब से प्रभावित होगी। 

इसके लिये क्षतिपूरक वनीकरण हेतु चार जिलों छतरपुर, बालाघाट, सीहोर एवं छिन्दवाड़ा में राजस्व भूमि ली जायेगी जिसके लिये वहां के कलेक्टरों को लिखा जायेगा एवं व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित किया जायेगा। यह जानकारी इस योजना की मंत्रालय में हुई समीक्षा में बताई गई है।

उल्लेखनीय है कि उक्त योजना की लागत 5 हजार 470 करोड़ 95 लाख रुपये है तथा इससे 1 लाख 90 हजार 500 हैक्टेयर में सिंचाई होगी। इस योजना में प्रेशराईज्ड पाईप सिंचाई होगी। इस योजना का ठेका एचईएस/मेनटेना कंपनी को दिया गया। इस योजना में चार बांधों का निर्माण होगा। 

सबसे पहले बेलेन्सिंग रिजर्वायर पाण्ढुर्ना बांध का निर्माण किया जायेगा जिससे आगामी नवम्बर 2024 तक रबी सिंचाई की जा सके। यह योजना जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।