मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के
विधानसभा क्षेत्र क्र.3 के
आईडीए ग्राउंड में आयोजित
भूमिपूजन समारोह एवं सामाजिक
समरसता सम्मेलन में अमृत 2.0
योजना,कायाकल्प योजना एवं
मुख्यमंत्री नगरीय क्षे - 27/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रदेश में आपराधिक कृत्य करने
वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा
नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.
यादव ने गुना में हुई घटना को
दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा
कि प्रद - 27/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रदेश के नागरिकों के
स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी
सर्वोच्च प्राथमिकता है और
इसके लिये हम लगातार प्रयास कर
रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर
केवल स्वच्छता और - 27/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव मंगलवार को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव
संग्रहालय के वीथी संकुल,
मुक्ताकाश (एम्फिथियेटर) में 12
बजे जलवायु परिवर्तन और सतत
विकास वैचारिक संगोष्ठी में
मुख्य अतिथि के रू - 27/10/2025
स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय
विद्यालयों के विद्यार्थियों
की सहभागिता से आयोजित किये
जाने वाले सांस्कृतिक
कार्यक्रम "अनुगूंज" का
आयोजन मंगलवार 28 अक्टूबर को
भोपाल स्थित शासकीय सुभाष
उत्क - 27/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
मध्यप्रदेश देश का दिल है। जिस
प्रकार हृदय, शरीर के रक्त को
शुद्ध कर हमारी आयु बढ़ाता है,
उसी प्रकार गायत्री परिवार
समाज-संस्कृति-संस्कारों को
पुष्पित-पल् - 27/10/2025
मध्यप्रदेश
पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी
ट्रांसको) ने कैशलेस स्वास्थ्य
बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि
बढ़ी दी है। अब 13 नवंबर 2025 तक
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिए जा
सकते हैं। आवेदन के लिए बढ़ी
हुई - 27/10/2025
किसान
कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री
श्री एदल सिंह कंषाना ने
भावांतर योजना में सोयाबीन
खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृत
करने की सहमति मिलने पर केंद्र
सरकार का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि - 27/10/2025
HTML clipboard राज्य
शासन ने वर्ष 2025-26 के लिये सहकारी
बैंकों के माध्यम से प्राथमिक
कृषि साख सहकारी समितियों ( पैक्स )
द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर
पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण
देने की यो - 27/10/2025
श्रम
विभाग द्वारा औद्योगिक
दुर्घटनाओं की निगरानी के लिये
हर्ट फ्री काउंटर और इंसीडेंट
रिपोर्टिंग सिस्टम का सफल
क्रियान्वयन किया जा रहा है।
संचालक औद्योगिक सुरक्षा
श्रीमती नमिता तिवारी ने बताया - 27/10/2025