लगातार बारिश से कोलार-केरवा डेम का वाटर लेवल बढ़ा, 5 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एक दिन में ही कोलार डैम में डेढ़ और केरवा डैम में ढाई फीट तक पानी का लेवल बढ़ गया..!!

भोपाल समेत कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। सतना के अलग-अलग क्षेत्र में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्ट..

प्रदेश में अब तक 11.4 इंच बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद भोपाल का कोलार और कलियासोत बांध, नर्मदा पुरम का तवा बांध, शहडोल का बाणसागर बांध, खंडवा का इंदिरा सागर बांध में जलस्तर एक फीट से ज्यादा बढ़ा।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बारिश से भोपाल के तालाब और डेम का पानी लेबल बढ़ा। इसी के चलते शुक्रवार को तालाब में लेवल 1660.70 फीट तक पहुंच गया। एक दिन में ही कोलार डैम में डेढ़ और केरवा डैम में ढाई फीट तक पानी का लेवल बढ़ गया। वहीं कलियासोत डेम में वाटर लेवल में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। भोपाल शहर के आधे हिस्से में कोलार डैम से भी पानी की सप्लाई होती है।

प्रदेश में सीहोर, नर्मदा पुरम, पांढुरना, खंडवा , बैतूल, बालाघाट सिवनी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी यहां भारी बारिश हुई।

शुक्रवार को दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस से भी राहत मिली। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। जबकि कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया। 

आपको बता दें कि बारिश से पहले नगर पालिका ने दावा किया था कि किसी भी इलाके में जलभराव नहीं होगा, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी है। भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।