भोपाल। प्रदेश के मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क जोकि टाइगर रिजर्व भी है, में पानी की पाईप लाईन डलेगी एवं आप्टिकल फायबर केबल बिछेगी। इसकी अनुमति राज्य शासन ने प्रदान कर दी है।
पार्क के अंतर्गत मंडला के वनग्राम किसली-भिलवानी ग्रामों हेतु वन मार्ग के राईट ऑफ वे में पीने के पानी की पाइप लाईन हेतु 0.4 00 हैक्टेयर तथा उच्च स्तरीय टंकी के निर्माण हेतु 0.007 हैक्टेयर वन भूमि पीएचई विभाग को देने की मंजूरी दी गई है।
इससे ग्रामीणों को शुध्द पेयजल की सुविधा मिल सकेगी तथा इस परियोजना की लागत 2 करोड़ रुपये बताई गई है। इसी प्रकार, पार्क के मंडला स्थित वनग्राम झापुल में मार्ग के राईट ऑफ वे में पानी की पाइप लाईन, 2 ट्यूबवेल एवं उच्च स्तरीय पानी की टंकी के निर्माण हेतु पीएचई विभाग को 0.2737 हैक्टेयर वन भूमि प्रदान की गई है, इस परियोजना की लागत 80 लाख रुपये बताई गई है।
इसके अलावा, कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन वनमंडल अंतर्गत बफर परिक्षेत्र समनापुर एवं गढ़ी के वनग्राम हतबन एवं बालघुंदी में मार्ग के किनारे-किनारे भूमिगत आप्टिकल फाइबर केबिले बिछाये जाने हेतु बीएसएनएल को 0.37 हैक्टेयर वन भूमि प्रदान की गई है, इस परियोजना की लागत 7 लाख रुपये बताई गई है। तीनों परियोजनाओं में वन्यप्राणियों को कोई नुकसान न पहुंचाने तथा परियोजना लागत की 2 प्रतिशत राशि टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी में जमा करने की शर्त रखी गई है।